Bigg Boss 12: जसलीन करती रहीं गुजारिश लेकिन अनूप ने एक न मानी, तोड़ दिया रिश्ता

मनोरंजन

पटना: बिग बॉस सीजन 12 में शुरूआत से ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू टीआरपी बढ़ने में टॉप पर रहे हैं।इस जोड़ी की वजह से बिग बॉस को खूब देखा जा रहा है। मगर शुरूआत में अनूप और जसलीन के बीच जितना रोमांस और प्यार दिखाई दिया था अब वो कही नजर नहीं आ रहा।

जी हां, अब अनूप और जसलीन के रिश्ते में दरार आ चुकी है। जिस जसलीन को लेकर अनूप ने खूब बातें की थी अब वे खुद जसलीन की बातें सुनने को तैयार नहीं हैं। दरअसल, पिछली रात जो टास्क दिया गया था उसे जसलीन पूरा नहीं कर सकी। उन्हें कहा गया था कि अगर वे अपून को छुड़वाना चाहती हैं तो सारे कपड़े और मेकअप का सामान देना होंगा और बाल भी कंधे तक कटवाना होंगे। इस टास्क को जसलीन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह बहुत कठिन है।इसके बाद तो अनूप का गुस्सा फूट पड़ा।

वे काफी निराश हुए। मंगलवार के एपिसोड में आखिरकार दिखाया गया कि अनूप ने जसलीन ने रिश्ता तोड़ लिया है। अनूप ने यह बड़ा फैसला लेते वक्त यह भी कहा कि उनका निर्णय अडिग जो कोई नहीं बदल सकता। अनूप और जसलीन की बातचीत होती है। अनूप जसलीन से कहते हैं कि, कपड़े की तो मांगे थे कौनसी जान मांग ली थी। बस वहां पर कपड़े लाकर तो रख देती। न इस बीच घर के बाकी कंटेस्टेंट्स अनूप को समझाते हैं तो कुछ उन्हें कहते हैं कि वे सही कर रहे हैं। लेकिन अनूप कहते हैं कि, इंसान को एेसे मौकों पर ही परखा जाता है।

आपको बता दें कि, अनूप और जसलीन की जोड़ी के बीच कड़वाहट लाने में घर के कंटेस्टेंट्स का बड़ा हाथ है। बिग बॉस में सोमवार को एंट्री करने वाली रोमिल और सुरभी की जोड़ी ने अनूप और जसलीन के रिस्ते में दरार डालने की कोशिश की है और यह कोशिश सफल होती नजर आ रही है।

मगर रोमिल ने अनूप और जसलीन के बीच मजाक मस्ती करते हुए ब्रेकअप को खत्म करने की बात कही। लेकिन अनूप के ब्रेकअप वाले फैसले को लेकर सुरभी ने सहमति जताई। इस बात को लेकर घरवालों और सुरभी के बीच काफी बहस हुई। इस दौरान खान सिस्टर्स और सुरभी के बीच झड़प हुई।

आपको बता दें कि, बिग बॉस सीजन 12 की शुरूआत में आए एपिसोड में अनूप ने इस बात का खुलासा किया था कि जसलीन मथारू उनकी गर्लफ्रेंड हैं और वे लगभग तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं।

Source: Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *