Patna: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां पर अभी-अभी बिहार सरकार की तरफ से शिक्षक को की वेतन के लिए राशि जारी कर दिया गया है.

आपको बता दूं कि पिछले कई महीनों से बिहार के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था जिससे बिहार के टीचर परिसान थे और अब राशि जारी कर दी गई है और जल्द ही बिहार के नियोजित शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा।

20 अरब से अधिक की राशि की गई जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी की गई है। वेतन मद में 20 अरब 45 करोड़ 97 लाख 94 हजार आठ सौ 28 जारी किए जा रहे हैं.यह राशि बंधेज के शर्तों के अधीन विमुक्ति एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।
Source: Patna News