बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में चार दिन ही होगा टीकाकरण

खबरें बिहार की

पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण अब सप्ताह में चार दिन ही होगा, जबकि दो दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, रविवार को अब विशेष परिस्थिति में ही टीकाकरण होगा। इस नए आदेश का असर रविवार को राज्यभर में हुए टीकाकरण पर दिखाई दिया। आठ जिलों में टीकाकरण नहीं हुआ, जबकि पांच जिलों में 100 से भी कम टीके लगे। टीकाकरण के काम में लगे हजारों लोगों को भी इस नए आदेश से राहत मिलेगी। हालांकि अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य पाने के लिए अब राज्य में टीकाकरण की रफ्तार और तेज करनी होगी।

राज्य में अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीकाकरण किया जाएगा। जिलों से मिली जानकारी और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति के इस नए आदेश पर कई जिलों ने रविवार से ही अमल भी शुरू कर दिया। हालांकि कई जिलों में टीके की भी कमी रही। अरवल, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और सीवान में एक भी टीका नहीं लगा, जबकि अररिया में 10, वैशाली में 16, कैमूर में 32, समस्तीपुर में 70 और जहानाबाद में सिर्फ 96 लोगों को टीके लगे।

अब 5.70 लाख के औसत से रोज करना होगा टीकाकरण
राज्य सरकार ने 21 जून से टीकाकरण का महाभियान शुरू किया था, जबकि केंद्र ने एक जुलाई से महाभियान शुरू किया है। बिहार में अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए पहले 3.30 लाख प्रतिदिन के औसत से टीकाकरण किया जाना था। मगर सप्ताह में चार दिन टीकाकरण होने की स्थिति में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करीब 5.70 लाख टीके रोज लगाने होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिये थे।

1.72 करोड़ को लग चुका है टीका
राज्य में रविवार रात नौ बजे तक जारी आंकड़ों के हिसाब से एक करोड़ 72 लाख 44 हजार 922 लोगों को टीका लग चुके थे। इनमें टीके की पहली डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ 48 लाख 26 हजार 177 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 24 लाख 18 हजार 745 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *