बिग बॉस OTT 2 में मनीषा का जलवा, बहन का आरोप- किया जा रहा टारगेट, नीचा दिखाने की हो रही कोशिश

खबरें बिहार की जानकारी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बिहारी अंदाज से सबको इंटरटेन करने वाली बिहारी गर्ल टीवी शो पर धमाल मचा रही है। वहीं, मुंगेर की बिटिया मनीषा रानी को पूजा भट्ट सहित अन्य के द्वारा टारगेट किया जा रहा है। मनीषा के परिवारवालों ने कहा कि सिर्फ मनीषा के टैलेंट को देखकर उसे नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है।

मनीषा की चचेरी बहन मिस्टी सिंह ने बताया कि पूरे घर में मनीषा टॉप है और उनके टैलेंट को लोग प्यार भी दे रहे हैं। मनीषा के अलावा बिग बॉस के घर में ऐसा कोई नहीं है, जो मनीषा रानी जैसा एंटरटेन कर सके।

मिस्टी सिंह ने बताया कि वीकेंड पर पूजा भट्ट ने मनीषा के ऊपर कई सारे सवाल किए जो एकदम गलत है। मनीषा जैसी रियल लाइफ में हैं, वहां भी वैसे ही दिख रही है। मनीषा जिस तरह बिहारी अंदाज में वहां दिन गुजार रही है, वही चीजें इन लोगों को खटकती है और उन्हें लगता है कि मनीषा फिनाले जीत जायेगी।

मनीषा का फैमिली बैकग्राउंड मजबूत नहीं

मनीषा के परिवारवालों ने कहा कि मनीषा का फैमिली बैकग्राउंड मजबूत नहीं है और एक बिहारी होने की वजह से उसे टारगेट किया जा रहा है। जबकि, वैसे लोगों को मनीषा के टैलेंट को देखना चाहिए ना की उस पर टिप्पणी कर उसका हौसला तोड़ें।

मनीषा ट्रॉफी जीत कर वापस लौटेगी घर

मनीषा के परिवारवालों का कहना है कि ये लोग कितना भी कुछ कर लें, लेकिन मनीषा कमजोर होने वाली नहीं है। हम लोगों को पूरा भरोसा है कि मनीषा ट्रॉफी जीत कर वापस लौटेगी। जिस तरह लोगों का प्यार और आशीर्वाद मनीषा को मिल रहा है, वैसा पब्लिक रिएक्शन किसी को नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *