पटना: शराबबंदी कानून में नीतीश सरकार बदलाव को तैयार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम शराबबंदी कानून में संशोधन करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी बदलाव की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस कानून का कोई दुरुपयोग न करे।
नीतीश ने कहा कि शराब बंदी कानून के हर एक बिंदु पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अधिकारियों की कमेटी बनी है। उसके रिपोर्ट के आधार पर कानून के बदलाव किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बदलाव के लिए अनुमति दे दी है।
बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि शराबबंदी कानून में संशोधन होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस कानून का कोई दुरुपयोग न करे। उन्होंने कहा था मैं जानता हूं कि कुछ लोग ‘गछपछ’ (हेराफेरी) में लगे रहते हैं। उनपर हमारी नजर है।
Source: News24