राज्य के शिक्षा में बड़ी कार्रवाई करने की कवायद चल रही है सरकार द्वारा लिया जाने वाला दक्षता परीक्षा में तीन बार फेल हुए शिकशों को विभाग अब उनके पद से हटाने जा रही है. तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल होने वालों में 1535 शिक्षक जिनपर गाज गिरनी तय है.
प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की साल 2016 में दक्षता परीक्षा हुई थी जिसमे इन 1535 शिक्षक फेल हो गए हैं. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के नियमावली में संशोधन कर 2735 शिक्षकों को पास करने के लिए आखिरी मौका दिया था इसमें पास हुए शिक्षक पद पर बने रहेंगे जबकि फेल हुए शिक्षकों को हटाया जायेगा. शिक्षा विभाग का कहना है कि सभी संगठनो और शिक्षकों के मांग पर ही यह मौका दिया गया था तीसरी बार फेल होने वाले शिक्षक हटायें जायेंगे.