Bhojpuri फिल्मों के बदले दिन
Bhojpuri फिल्मों को लेकर लोगों के मन में हमेशा से कई सारे सवाल रहते हैं। इसके साथ अश्लील और असभ्य का तमगा जुड़ा रहता है।यह स्थिति अब बदल रही है। ये बातें शनिवार को इंटरनेशनल Bhojpuri फिल्म अवार्ड लांचिंग के मौके पर कहीं गईं।
रवि किशन, पवन सिंह, विशाल गुरनानी एवं अवार्ड के आयोजक अभय सिन्हा ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि जपुरी सिनेमा के चहेते अपने स्टार को लंदन के स्टेज पर ठुमके लगाते हुए और अवार्ड पाते हुए देखेंगे।
मौके पर अन्य जपुरी कलाकार भी मौजूद थे। Bhojpuri फिल्मों को लेकर लोगों के मन में हमेशा से कई सारे सवाल रहते हैं। इसके साथ अश्लील और असभ्य का तमगा जुड़ा रहता है। यह स्थिति अब बदल रही है। ये बातें शनिवार को इंटरनेशनल Bhojpuri फिल्म अवार्ड लांचिंग के के मौके पर कहीं गईं।
रवि किशन, पवन सिंह, विशाल गुरनानी एवं अवार्ड के आयोजक अभय सिन्हा ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि जपुरी सिनेमा के चहेते अपने स्टार को लंदन के स्टेज पर ठुमके लगाते हुए और अवार्ड पाते हुए देखेंगे। मौके पर अन्य भोजपुरी कलाकार भी मौजूद थे।