भोजपुरी सिनेमा का एकमात्र इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (आईबीफा) इस बार मलेशिया में 21 जुलाई 2018 को होगा।
आयोजक ने बताया कि इस अवॉर्ड समारोह में भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी, सुनील शेट्टी, रविकिशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रानी चटर्जी, आम्रपाली, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, स्वीटी छाबरा, गुंजन पंत, गुंजन कपूर, विनय आनंद, कृष्णा अभिषेक, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, मधु शर्मा, मोनालिशा, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, संजय भूषण पटियाला ,सीमा सिंह, अवधेश मिश्रा, पायल रोहतगी, शिविका दिवान, श्यामली, शुभी शर्मा, गार्गी पंडित, राकेश मिश्रा, निशा दुबे और राजीव मिश्रा सहित अन्य लोगमुख्य रुप से शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा में योगदान देने वाले कुछ विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस समारोह में मलेशिया सरकार की और से भारत के कुछ अतिविशिष्ठ गेस्ट भी शामिल होंगे।
फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की भोजपुरी फिल्मों और गानों में आई अश्लीलता पर चिंता जताते हुए कहा कि भोजपुरी में बहुत अच्छी फिल्में भी बनती हैं। इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (आईबीफा) के जरिए दिखाया जाएगा कि कितनी अच्छी फिल्में बनी हैं।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी से अश्लीलता खत्म हो इसके लिए कई बड़े कलाकारों को अवार्ड समारोह में बुलाया जा रहा है और भोजपुरी का अच्छा स्वरूप दिखाया जाएगा। याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह (आईबीफा) के आयोजन की विदेश धरती पर शुरुआत की और भोजपुरी फिल्मों के सितारों को विदेश लेजाकर सम्मान दिलाया।
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह (आईबीफा) पहली बार मॉरिशस में किया गया था उसके बाद इसका आयोजन दुबई में किया गया फिर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह (आईबीफा) का आयोजन लंदन में किया गया और अब 21 जुलाई 2018 को यह चौथा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह (आईबीफा) मलेशिया में आयोजित किया जा रहा है।