मोनालिसा से आम्रपाली तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं ये 8 भोजपुरी एक्ट्रेस

मनोरंजन
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस भी अपने लुक को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। इनके लुक को बेहतर बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट काफी मेहनत करते हैं। फिल्मों से लेकर पार्टीज और इवेंट्स के लिए ये एक्ट्रेसेस मेकअप की परत चढ़ाती हैं। हालांकि, कई बार इन्हें बिना मेकअप पहचानना काफी मुश्किल होता है। वैसे, कई बार ये एक्ट्रेसेस विदआउट मेकअप कैमरे में कैद होकर फैन्स को हैरान भी कर चुकी हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेसेस का मेकअप और विदाउट मेकअप लुक।
मोनालिसा (अंतरा बिस्वास)
21 अक्टूबर, 1982 को पटना की बंगाली फैमिली में जन्मीं मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। मोनालिसा ने 17 जनवरी, 2017 को ‘बिग बॉस 10’ में ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की। ‘बिग बॉस’ में आने से पहले मोनालिसा की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं मोनालिसा अपनी प्राइवेट लाइफ के चलते हमेशा चर्चा में रहीं।
2008 में रखा भोजपुरी सिनेमा में कदम
2008 में मोनालिसा की पहली भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ रिलीज हुई। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और मनोज तिवारी ने अहम रोल निभाया। मोना अब तक 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें खटाईलाल मिठाईलाल (2008), तू बबुआ हमार (2008) हम बाहुबली (2009), तू जान हऔ हमार (2010), भइया हमार दयावान (2012), देवरा भइल दिवाना (2014), जान लेबू का हो (2013), पॉकेट गैंगस्टर (2015), सरकार राज (2016)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *