भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बड़ी संख्या में जॉब कैंप लगेगी. इसके लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में संपर्क कर सकते है. यह जॉब कैंप 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सदर प्रखंड के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, आरा में आयोजन किया जाएगा. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने दी है.
जॉब कैम्प में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी निर्मला जॉब कंस्लटेंसी पीवीटी, एलटीडी, पटना में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले. कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी.
पुरुष एवं महिला के लिए अवसर
कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेराजगारों को मैकिनिक ऑपरेटर, हेल्पर और फील्ड ऑफिसर पद के लिए कुल 215 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.
जानिए कुल कितनी है रिक्ति
नियोजन कैंप में कुल 215 सीट पर नियुक्ति होगी. इसमेंmechainc operator, helper, field officer पद शामिल है. इसके लिएशैक्षणिक योग्यता 10 वी, ITI और स्नातक है. चयनित अभ्यर्थियों को ₹9000 से 18500 रुपया सैलरी मिलेगी. नियोजन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी.