संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 25 पदों को भरा जाएगा.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर, 2023 है. जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें.
इन पदों पर होगी बहाली
असिस्टेंट डायरेक्टर: 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 12 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट: 1 पद
ड्रिलर-इन-चार्ज: 6 पद
इंजीनियर और जहाज सर्वेक्षक-सह उप महानिदेशक: 3 पद
शिप सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक: 1 पद
आवेदन करने के लिए क्या है योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को चेक कर सकते हैं.
कैसे मिलेगी यहां नौकरी
उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे मामलों में जहां चयन साक्षात्कार के बाद भर्ती परीक्षा (आरटी) द्वारा किया जाता है, उम्मीदवारों को इंटरव्यू फेज में अपनी संबंधित श्रेणी में क्वालीफाई करना होगा.
देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान केवल या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
इसके अलावा इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.