आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (14 अक्टूबर) खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की दिवानगी ऐसी होती है कि शब्दों में बयां करना मुमकिन ही नहीं है. दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो-दो मैच खेले हैं और अपने विरोधियों को हराया है. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान की टीम उत्साह से लबरेज हैं. वहीं, इन दोनों टीमों के मैच को लेकर न सिर्फ स्टेडियम बल्कि घरों के टीवी सेट तक लोगों का उत्साह चरम पर रहेगा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रर्दशन पर ग्रह का भी असर होता है और यह टीम इंडिया के अनुकूल दिखाई दे रहा है.
पटना के मशहूर ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि रोहित शर्मा की कुंडली प्रभु श्री राम समेत बड़े नेतृत्वकर्ता जैसी है. अभी उनका समय ठीक चल रहा है. खेल में प्रदर्शन भी बेहतर रहने की संभावना है. वहीं ईशान किशन की कुंडली फिलहाल शुभ संकेत नहीं दे रही है. बता दें कि श्रीपति त्रिपाठी वही ज्योतिषी हैं जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में धोनी को लेकर भविष्यवाणी की थी और वह सच साबित हुई थी. धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप भारत की झोली में आया था.
प्रभु श्रीराम जैसी है कप्तान रोहित की कुंडली
ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुंडली कर्क लग्न की है. इसी लग्न में भगवान राम भी पैदा हुए. इनकी ग्रह दिशा बहुत सुंदर है. इनका प्रर्दशन भी बहुत अच्छा है. रोहित शर्मा अपने जीवन के बेहतर दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कुंडली में दशम स्थान पर जो ग्रह है उसमें सूर्य, चंद्रमा और बुध हैं. इन तीनों ग्रहों की वजह से इनका करियर बेहतर है और आगे भी बेहतर रहने की संभावना है. साथ ही बताया कि ग्रहों का असर वर्ल्ड कप के साथ भारत पाकिस्तान के मुकाबले पर भी पड़ने वाला है. इस मुकाबले में टीम इंडिया बेहतर प्रर्दशन करेगी और मैच का फल भारत के पक्ष में होने की प्रबल संभावना है.
ईशान के प्रर्दशन पर पड़ेगा असर
ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि ईशान किशन की कुंडली मीन लग्न की कुण्डली है और राशि भी मीन है. उनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसीलिए प्रदर्शन में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुंडली के लग्न में ही देवगुरु विराजमान हैं. इससे गजकेशरी योग का सृजन हुआ है. इनकी भी कुंडली बेहतर है, लेकिन जो दिशाएं लगी हुईं हैं, इस वजह से खेल पर असर पड़ने वाला है. यही कारण है कि वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन अभी ईशान की कुंडली में अच्छी बात यह है कि राहु छठे स्थान पर है और इस स्थान का राहु बेहतर परिणाम देता है. शरीर के साहस, पराक्रम और विरोधियों पर जीत का कॉन्फिडेंस देता है.
बहरहाल, ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के मुताबिक, दोनों की राशियों और कुण्डली की गणना के बाद यह निष्कर्ष निकलता है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और इसका फल भारत की पक्ष में होगा.