पटना से लगभग 22 किलोमीटर दूर नौबतपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हनुमान कथा हो रही है. 13 मई से 17 मई तक चलने वाले हनुमान कथा में लाखों श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं. वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन को लेकर सीवान का एक शख्स लगभग 200 किलोमीटर की पदयात्रा कर पटना के नौबतपुर पहुंचा है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जहां लोग धीरेन्द्र शास्त्री का दर्शन करने व उनकी कथा सुनने के लिए दूरदराज से सड़क, ट्रेन व अन्य वाहनों से सफर कर नौबतपुर पहुंचे हैं तो वहीं यह शख्स पैदल नौबतपुर पहुंच कर काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग सोचने को मजबूर हैं कि आज के समय में भी कोई शख्स इतनी दूरी पैदल कैसे चल सकता है.

ये कारनामा किया है बिहार के सीवान जिला स्थित महराजगंज अनुमंडल के रहने वाले अंगद जी महाराज ने. वे पहले भी कई बार लम्बी दूरी तय कर पटना, बागेश्वर धाम सहित अन्य स्थानों की पदयात्रा कर चुके हैं. अभी उनका उम्र महज 27 साल है. अंगद जी महराज लगातार पांच वर्षों से पदयात्रा कर रहे हैं. महज 22 साल की उम्र से हीं पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के वजह से ही सीवान हीं नहीं बल्कि बिहार व अन्य राज्यों में प्रसिद्ध हो गए हैं. उन्होंने अधिकांश पदयात्रा सीवान स्थित मोनिया बाबा मेला को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में मुलाकात कर चुके हैं. अब उन्होंने बागेश्वर धाम का दर्शन करने के लिए पदयात्रा की है.
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पदयात्रा
अंगद जी महाराज ने न्यूज 18 लोकल से बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थक और दर्शन के लिए सीवान से पदयात्रा कर नौबतपुर में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उनके बिहार आगमन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. उन्हें रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन लाखों की संख्या में लोग समर्थन करने के लिए नौबतपुर पहुंचे हुए हैं. जहां श्रद्धालु एकत्रित होकर हनुमान कथा सुनेंगे.