भाजपा विधायक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, CO बोले-जातिसूचक शब्द भी कहा, FIR दर्ज

कही-सुनी राजनीति

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है। भाजपा विधायक के खिलाफ पारू अंचलाधिकारी अनिल भूषण ने संबंधित थाने में प्राथमिकी कराई है।

पारू थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। शिकायत में अंचलाधिकारी अनिल भूषण ने आरोप लगाया कि 11 अप्रैल को मोबाइल पर कॉल कर विधायक ने अंचलाधिकारी को आवास पर आने को कहा। इसके बाद, वे राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक चंद्रदीप कुमार के साथ उनके आवास पर पहुंचे।

वहां पर पहले से साहेबगंज विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख पति विजय पासवान समेत 75 लोग वहां मौजूद थे। लोगों की भीड़ देखकर अंचलाधिकारी को अप्रिय घटना की आशंका हुई। उनके आवास पर पहुंचने के साथ ही विधायक अभद्र व्यवहार करते हुए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जूता से मारने की धमकी दी।

अंचलाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने कहा कि डाटा ऑपरेटर सोनू को हटाने के लिए बिना उनसे अनुमति लिए समाहर्ता को क्यों लिखा। इस पर सीओ ने जबाव दिया कि उस पर आमलोगों की शिकायत थी। वह कार्यालय की गोपनीयता भंग करता है। साथ ही आमलोगों से उसका अच्छा व्यवहार नहीं है। इतना सुनते ही विधायक अपमानित करने लगे।

गोली मरवाने की धमकी देने का आरोप

विधायक ने कॉलर पकड़कर कुर्सी से उठा दिया और तमाचा जड़ दिया। उनके साथ आए राजस्व कर्मचारी को भी थप्पड़ मारा। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों को किसी दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे। राह चलते हत्या करवा देंगे। पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे। विधायक द्वारा उन्हें गोली मार देने की भी धमकी दी गई।

अंचलाधिकारी बोले-मानसिक तनाव में हूं, आ सकता है हार्ट अटैक

अंचलाधिकारी ने प्राथमिकी में कहा कि विधायक के कार्य कलाप से मानसिक तनाव में आ गए हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसकी सारी जिम्मेवारी साहेबगंज विधायक पर होगी। इधर, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि अंचलाधिकारी के लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *