भगवान बुद्ध से जुड़ी वो जगहें जहां दुनियाभर से आते हैं पर्यटक

आस्था जानकारी

आज यानी शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा है. गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे. उनका जन्म नेपाल के लुंबिनी में इसी दिन हुआ था. बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार भी माना जाता है. 563 ईसा पूर्व शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में पैदा हुए गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था. उन्होंने विवाह के बाद अपने नवजात शिशु राहुल और पत्नी यशोधरा को त्याग दिया था. सालों की कठोर तपस्या के बाद गौतम बुद्ध को बिहार के बोध गया में स्थित बोधी वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बुद्ध पूर्णिमा के इस अवसर पर आप भगवान बुद्ध से जुड़ी हुई जगहों की सैर कर सकते हैं.

भगवान बुद्ध से जुड़ी हैं ये जगहें

लुंबिनी –भगवान बुद्ध का यहां जन्म हुआ
बोधगया –भगवान बुद्ध को यहां ज्ञान मिला
सारनाथ – भगवान बुद्ध ने यहां से ज्ञान देना प्रारंभ किया
कुशीनगर – भगवान बुद्ध का यहां महापरिनिर्वाण हुआ
श्रावस्ती– प्राचीन वक्त से बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र


राजगीर– बौद्ध धर्म की शिक्षा का केंद्र
लुंबिनी म्‍यूजियम– बौद्ध साहित्य का केंद्र

भारत और नेपाल में बौद्ध धर्म से जुडी हुई कई जगहें हैं. वैसे तो दुनियाभर में बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई जगहें हैं जहां देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं. पर भगवान बुद्ध नेपाल में पैदा हुए और ज्ञान की प्राप्ति उन्हें भारत में हुई. इस तरह बिहार, यूपी और नेपाल में बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई कई जगहें हैं. उत्तर प्रदेश में स्थित श्रावस्ती प्राचीन वक्त से ही बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र है. यहां बौद्ध मंदिर और स्तूप हैं. बौद्ध धर्म में रुचि रखने वाले दुनियाभर से यहां आते हैं. बिहार में स्थित राजगीर में कई बौद्ध मंदिर है. यह बौद्ध धर्म के शिक्षा का केंद्र है. दुनियाभर से टूरिस्ट राजगीर आते हैं. बोध गया बौद्ध धर्म से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा केंद्र है. इसी जगह भगवान बुद्ध को ज्ञान मिला था. यह जगह बिहार में है.

बोधगया में महाबोधि मंदिर है जहां बौद्ध धर्म से जुड़े लोग आते हैं. इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है. नेपाल के लुंबिनी में भी बोधि वृक्ष है. यह वृक्ष माया देवी मंदिर परिसर के अंदर है. इस पेड़ को पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि इस पेड़ के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. यहां आप माया देवी मंदिर भी देख सकते हैं. यह मंदिर भी विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. यह मंदिर गौतम बुद्ध की मां माया देवी के नाम पर है. कहा जाता है कि बुद्ध का जन्म यहीं पर हुआ था. यह मंदिर बेहद सुंदर है. यहां आप लुंबिनी म्‍यूजियम घूम सकते हैं. यहां आपको बौद्ध धर्म से जुड़ी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी. लुंबिनी में ही टूरिस्ट कंबोडिया मठ की सैर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *