इस इलाके में पूरी ट्रेन धरती में समा सकती है। हम बात कर रहे हैं धनबाद और चंद्रपुरा के बीच कोयले की खादान में आग लगने से पटरियों के धंसने की आशंका की।
इस कारण भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) एवं भागलपुर-रांची एक्सप्रेस (18603/18604) का परिचालन 14 जून से रद कर दिया गया है।
इन दोनों ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण भागलपुर का रांची, धनबाद, बोकारो, सेथिया आदि जगहों से रेल से संपर्क टूट जाएगा। दस-बारह साल पूर्व भागलपुर से रांची ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। रेल सेवा भंग होने की स्थिति में भागलपुर के लोगों को रांची, धनबाद, बोकारो के लिए सड़क मार्ग पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।