भागलपुर में विक्रमशिला फीडर का दो बार हुआ ब्रेकडाउन, नौ घंटे तक बिजली रही ठप

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के भागलपुर जिले में  विक्रमशिला फीडर के दो बार ब्रेकडाउन होने से दक्षिणी शहर में नौ घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

इस फीडर की बिजली गुरुवार को पूरी रात ठप रही। रात आठ बजे महेशपुर में तार टूट कर गिरा और ब्रेकडाउन हो गया।

चार घंटे बाद रात 12 बजे इस फीडर की लाइन को रिस्टोर कर चालू कराया गया, लेकिन 10 मिनट बाद वर्षा से यह फिर ब्रेकडाउन हो गया और सुबह पांच बजे तक बंद रहा।

तकरीबन नौ घंटे तक इस फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं हुई। दक्षिणी शहर अंधेरे में डूबा रहा। आधी रात को जब इस फीडर की लाइन ब्रेकडाउन हो गया तो सूचना पर लाइनमैन ने तत्परता दिखाई और टीम फाल्ट ढूंढने निकली।

लेकिन पांच घंटे बाद भी फाल्ट नहीं मिला और न ही इस दौरान मैन पावर बढ़ाया गया। लाइनमैन की टीम लाइन चेक करते हुए जिस गली-मोहल्ले से गुजर रही थी।

वहां के लोग घरों से बाहर निकलकर उनसे पूछताछ करते दिखे। वर्षा ने लाइनमैन की भी परेशानी बढ़ा दी थी। इधर, शुक्रवार सुबह पांच बजे तक फाल्ट नहीं मिला तो कोइली खुटाहा जाने वाले रास्ते की लाइन का जंफर खोलकर फीडर को चालू कराया गया।

सुबह पांच बजे जब फीडर चालू हुआ तो इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली, लेकिन दोपहर 12 बजे तक ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।

इस फीडर की बिजली आती-जाती रही। बिजली आपूर्ति की यही समस्या भीखनपुर विद्युत उपकेंद्र के भोलानाथ इशाकचक फीडर से जुड़े इलाकों की भी रही।

लाइन में शुक्रवार दोपहर बाद खराबी आ गई थी। इससे तीन घंटे आपूर्ति प्रभावित रही। लोग परेशान रहे। दरअसल, लाइन में खराबी आने से इस फीडर को ब्रेकडाउन घोषित कर दिया गया था।

शाम साढ़े चार बजे तब लाइन रिस्टोर हुई और बिजली चालू हुई। मोजाहिदपुर सब डिवीजन के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस फीडर की लाइन के तार बदलने की योजना है। स्वीकृति मिलने पर ठंड के मौसम में काम कराया जाएगा। इसके बाद लोगों की शिकायत दूर हो जाएगी।

विषहरी प्रतिमा का विसर्जन के लिए आज कटेगी बिजली

विषहरी प्रतिमा का विसर्जन शनिवार सुबह से शुरू हो जाएगा। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए विसर्जन मार्ग के इलाके में एहतियात के तौर पर बिजली काटी जाएगी।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता (शहरी) के अनुसार प्रतिमाओं के इलाके से गुजरने तक विसर्जन मार्गों की बिजली काटी जाएगी।

प्रतिमाओं के गुजरने के बाद फीडर को चालू कर आपूर्ति बहाल की जाएगी। इस दौरान कम से कम समय के लिए फीडरों को बंद करने का प्रयास रहेगा। बिजली परिस्थिति के अनुकूल काटी जाएगी।

स्टेशन रोड, गौशाला रोड, मशाकचक, मानिकसरकर, मंसूरगंज, खरमनचक, जोगसर, नयाबाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर, खंजरपुर, मायागंज पटलबाबू रोड में प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आपूर्ति की समस्या रहेगी। इसलिए लोग अपने घरों में पानी भर कर जरूर रख लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *