बिहार के भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में आज दो डेंगू पॉजिटिव मरीज भर्ती होने आये वहीं निजी लैब में दो मरीज कीट जांच में पॉजिटिव पाये गये।
इन दोनों मरीजों को सरकारी अस्पताल जाकर एलीजा जांच कराने की सलाह लैब संचालक ने दिया है। दूसरी और जेएलएनएमसीएच के एमसीएच वार्ड में डेंगू मरीजों की संख्या रविवार को 12 हो गया है। यहां दो मरीज को डिस्चार्ज आज किया गया।
दारोगा एवं डॉक्टर हुए पॉजिटिव
रविवार को डेंगू लक्षण के साथ निजी लैब में नवगछिया में तैनात दारोगा एवं सबौर के एक चिकित्सक डेंगू जांच कराने पहुंचे। कीट से हुए जांच में दोनों डेंगू पॉजिटिव पाये गये है।
निजी डॉक्टर की सलाह पर जांच कराने पहुंचे 46 साल के दारोगा एवं 52 साल के चिकित्सक पॉजिटिव होने के बाद वापस घर लौट गये। हालांकि बताया जा रहा है कि इन दोनों में डेंगू का सामान्य लक्षण है। प्लेटलेट्स भी अभी ठीक है।
ओपीडी सेवा बंद तो रोगी की नहीं हो सकी पहचान
रविवार होने के कारण जेएलएनएमसीएच और सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहा। इस वजह से मरीज तीन हजार मरीज जो इन दोनों अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आते है, वो नहीं आये। इसका असर डेंगू मरीज की पहचान पर भी पड़ा। डेंगू से परेशानी मरीज अस्पताल आये और जांच कराया।
कीट में पॉजिटिव पाये जाने से इनको तत्काल जेएलएनएमसीएच के एमसीएच में भर्ती कर लिया गया। वहीं ओपीडी सेवा होने से डेंगू के लक्षण वाले मरीज का तत्काल जांच हो जाता है, जिससे उनका इलाज तुरंत आरंभ हो जाता है।
अवकाश होने की वजह से लक्षण वाले मरीज भी आज नहीं आये। अब सोमवार को जब ओपीडी सेवा आरंभ होगा तो एक बार फिर यहां डेंगू लक्षण के साथ मरीज आएंगे।
सदर अस्पताल में दस बेड तैयार
भागलपुर सदर अस्पताल में डेंगू को लेकर दस बेड तैयार कर लिया गया है। मरीज के लिए यह सेवा अलग से आरंभ किया गया है। सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि अभी तक एक भी मरीज भर्ती होने नहीं आये है।
यहां ऐसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स एक लाख से ज्यादा है उनको भी भर्ती किया जायेगा। यहां अगर बीस हजार से कम प्लेटलेट्स वाले मरीज आते है, तो उनको जेएलएनएमसीएच भेजा जायेगा।
अस्पताल में अभी प्लेटलेट्स की सुविधा नहीं है। दूसरी और डेंगू मरीज को भर्ती करने को लेकर अभी तक सरकार की ओर से गाइड लाइन जिले को नहीं मिला है। पिछले साल गाइडलाइन जारी कर बताया गया था कि कितने प्लेटलेट्स वाले को भर्ती किया जाना है।
जरूरत होने पर बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा
जेएलएनएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया एमसीएच भवन के डेंगू वार्ड में दो पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया है।
दो स्वास्थ्य हो गये तो उनको घर भेज दिया गया है। वार्ड में भर्ती कुल मरीजों 12 है। आज भर्ती मरीज में एक किशोर दूसरा युवक है।