इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार के भागलपुर में खास तैयारी है. यहां सिर्फ तिरंगा ही नहीं तिरंगा साड़ी भी खूब तैयार हो रही है. इसकी डिमांड बिहार के अलावे कोलकाता, झारखंड और गुजरात में भी है. इन राज्यों से खूब डिमांड है. इससे बुनकर काफी खुश हैं. अगर आपको भी यह साड़ी चाहिए तो यहां आना होगा.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर भागलपुर में तैयारियां जोरों पर है. भागलपुर में सबसे अधिक सिल्क की साड़ियां बनाई जाती है. लेकिन इस बार भागलपुर में बनी तिरंगा साड़ी की डिमांड काफी हो रही है. इतना ही नहीं यहां की बनी साड़ी पटना के खादी मॉल में भी मिलेगा. यहां के बुनकर आलोक कुमार ने बताया कि इस बार तिरंगा वाली साड़ी की डिमांड सिर्फ भागलपुर में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी है. बुनकर ने बताया कि हमलोग तिरंगा साड़ी तैयार कर चुके हैं. कोलकाता से आर्डर मिले हैं. पटना से आर्डर आया है. झारखंड व गुजरात से भी साड़ी का ऑर्डर मिला है. अपने जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से आर्डर मिले हैं. इन सभी जगहों पर यहां से बनी साड़ी भेजी जाएगी. इससे बुनकरों को काफी लाभ मिल रहा है.
कॉटन में तैयार हो रही है साड़ियां
आपको बता दें कि तिरंगे वाली साड़ी कॉटन में तैयार की जा रही है. इसको कतान व कॉटन में मिक्स कर तैयार किया जा रहा है. लोगों को साड़ियां खूब भा रही है. इसकी कीमत मात्र 600 से 700 रुपये आ रहे हैं. इस वर्ष पिछले वर्ष के मुताबिक अधिक डिमांड है. पिछले वर्ष इसको ट्रायल के रूप में तैयार किया गया. लेकिन लोगों को खूब भाने लगा. जिसके बाद इस वर्ष अधिक मात्रा में साड़ियां तैयार की जा रही है. 8 अगस्त तक सभी जगहों पर साड़ियां भेज दी जाएगी.