भागलपुर के आकाश ने जीता ‘हुनरबाज’ का खिताब, इनाम में मिले पैसे से माता-पिता के लिए बनाएंगे घर

खबरें बिहार की प्रेरणादायक

भागलपुर के आकाश ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनरबाज का खिताब जीत लिया है। आकाश को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए का चेक मिला है। हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी। इस शो की जज परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर थे। 22 जनवरी से हुनरबाज देश की शान रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी।

रविवार को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें आकाश को यह खिताब मिला। अपनी जीत पर आकाश ने खुशी जाहिर करते हुए इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया। आकाश ने बताया कि इंसान अगर चाहे तो हर मुश्किल को आसान बना सकता है। गरीबी किसी की सफलता की राह का रोड़ा नहीं बन सकता, बस करने की लगन होनी चाहिए।

आकाश ने बताया की वह इनाम में मिले पैसे से गांव में माता-पिता के लिए घर बनाएगा। उससे पहले अपने माता-पिता की वह मुंबई की सैर कराना चाहता है। आकाश 4 साल से मुंबई में रहकर पोल डांसिंग की प्रैक्टिस कर रहा था। वह लाइट के पिलर और पार्कों में लगे पिलर पर डांस की प्रैक्टिस करता था। वह बॉलीवुड में भाग्य आजमाना चाहता है और अपने जैसे हुनरमंदों की मदद करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *