भागलपुर स्टेशन को साफ-सफाई मामले में ऑल इंडिया रैंकिंग में 50वां स्थान मिला है। जबकि पूर्व रेलवे कोलकाता जोन में पहला स्थान मिला।
पिछली बार भागलपुर साफ-सफाई मामले में हावड़ा से पिछड़ गया था। स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट में भागलपुर स्टेशन को कुल 1000 में 644.3 अंक के साथ 50वीं रैंकिंग मिली है।
इसमें प्रोसेस ऑडिट स्कोर मेें 188 अंक, डायरेक्ट ऑबजर्वेशन स्कोर में 225 अंक सिटीजन फीडबैक स्कोर में 231.3 अंक मिले।
भागलपुर इस बार भी डिविजन में पहले स्थान पर काबिज रहा है। बता दें कि भागलपुर का पिछले साल 281वां स्थान था।