वर्ल्ड न्यूरो साइक्रेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 25वें न्यूरो कांग्रेस में डॉक्टर नीतीश दुबे शामिल होंगे।
आगामी आठ अक्टूबर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड न्यूरो मीट में 21वीं शताब्दी में होने वाले न्यूरोजिकल समस्याओं तथा उसके समाधान पर परिचर्चा होगी। इस परिचर्चा में शामिल होने और व्याख्यान देने के लिए शहर से होम्योपैथिक डॉ. नीतीश दुबे भी बर्लिन जा रहे हैं।
प्रत्येक तीन साल पर आयोजित होनेवाले इस समारोह में पूरी दुनिया के जानेमाने चिकित्सक जुटेंगे। यह पहला मौका है जब किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।
सेमिनार में 145 देशों के डॉक्टर हिस्सा लेंगे। मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ वियाना के चीफ डॉक्टर वी वान वांगटन की अध्यक्षता में विश्व के तमाम न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के समाधान के लिए पूरे विश्व में तेजी से अपनी विश्वसनीयता बनाने वाले फाईटोथेरेपी पर विशेष व्याख्यान होगा।