बेटियों के लिए मांगी गई मन्नत को आज तक निभा रहे हैं 63 साल के वृद्ध पिता, 16वें साल बाबाधाम हुए रवाना

आस्था खबरें बिहार की

एक वृद्ध 16वें साल दंड देते हुए बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं। बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव निवासी दंडी बम बने 63 वर्षीय वृद्ध महेश राम ने बताया कि बीते साल 2006 में बाबा भोलेनाथ से बड़ी पुत्री साजन का बढ़िया रिश्ता की मन्नत मांगी थी।

मन्नत पूरा होने पर लगातार दो साल सुल्तानगंज से दंड देते हुए बाबा को जलाभिषेक करेंगे। छह महीने में ही पुत्री का अच्छे घर में रिश्ता हो गया। तब मंन्नत पूरा करने को लेकर वर्ष 2006 में पहली बार दंड देते हुए बाबाधाम गए।

छत से गिरकर बेहोश हो गई थी बेटी

दूसरे साल 2007 में जब दंड देते हुए बाबाधाम जा रहे थे। तब सेवादार के रूप में पत्नी इन्दू देवी, बड़ा पुत्र संजीव व दो वर्षीय सबसे छोटी पुत्री डोली साथ थी। वहीं, टंकेश्वर धर्मशाला में विश्राम के दौरान छोटी पुत्री धर्मशाला की छत से नीचे गिरकर बेहोश हो गई थी।

पुत्री को काफी देर तक होश नहीं आने पर फिर उन्होंने बाबा भोलेनाथ से मंन्नत मांगी। उन्होंने मांगा कि पुत्री स्वस्थ हो जाएगी तो 14 वर्षों तक लगातार दंडवत जलाभिषेक करेंगे। इतना कहते ही पुत्री को होश आ गया। इसके बाद वर्ष 2008 से लेकर 2019 तक लगातार 12 साल दंड देते हुए बाबाधाम गए।

लगातार 16वें साल बाबाधाम के लिए रवाना

वर्ष 2020-21 में कोरोना के कारण बैद्यनाथ धाम मंदिर बंद था। वर्ष 2022 में मंदिर खुलने पर पुनः 13 वें साल का दंड शुरू कर मंन्नत के आखिरी 14वें साल का दंड देते कुल 16वें साल बाबाधाम जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा का दंड देने में काफी आनंद आता है। बाबा भोलेनाथ की कृपा रही तो मंन्नत पूरा होने के बाद भी जबतक स्वथ्य रहेंगे दंडवत बाबा दरबार जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *