दिवाली रोशनी का पर्व है. इस दिन घर से लेकर शहर जिला तक रोशन होता है. इसमें मिट्टी के दिए का महत्व बढ़ जाता है. अगर आपको भी स्वदेशी दिवाली माननी है तो इस बार बाजार में बहुत आकर्षक दीया उपलब्ध है. बंगाल से आए व्यापारी इस बार कहीं मॉडल और आकर्षक दीया लोगों के लिए लेकर आए हैं. जिसको जलाकर आपका घर रोशन तो हो जाएंगे साथ में इसके लुक्स और डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करेंगे. इस बार मिट्टी के कई समान बाजार में उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत ₹3 से लेकर ₹100 के बीच में है.
पूर्णियावासियों के लिए इस बार की दिवाली बेहद ही खास होगी. यह दिवाली इसलिए खास होगी कि बंगाल से आए दर्जनों दुकानदार ने पूर्णिया के भट्ठा बाजार के कालीबाड़ी चौक पर दर्जनों मिट्टी के बर्तन, आकर्षक टेबल लैंप, पूजा घंटी, हाथी, लक्ष्मी चरण गुलदस्ता, झूमर लाइट, झूमर, दीप सहित अन्य आकर्षक सामान मिलेंगे. वही, लोग उनके सामान को देखकर आकर्षित होकर जमकर खरीदारी करते हैं.
बंगाल से आए दुकानदार अमरपाल कुमार, विप्लव राय और राजकुमार ने बताया कि पूर्णिया के कालीबाड़ी चौक पर दिवाली और धनतेरस के मौके पर पिछले कई साल से दुकान लगाते हैं. बंगाल के रायगढ़ के बने मिट्टी के अलग-अलग दीप, पूजा की घंटी, हाथी गुंबद गुलदस्ता, टेबल लैंप, दीया सहित अलग-अलग आकर्षण आइटम लोगों को बेचते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास ₹3 की कीमत से दीया की शुरुआत हो जाती है. अधिकतम अलग-अलग सामान के अलग-अलग दाम है. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं बंगाल का खास दीया तो कालीबाड़ी चौक पर पहुंचकर दर्जनों दुकानों में आप अपने मनपसंद और आकर्षक सामान खरीद सकते हैं.
