बेहद रहस्यमयी है ये पहाड़…दिन में जाने से डरते हैं लोग, रात में तो दूर से भाग जाते हैं

खबरें बिहार की जानकारी

 दरभंगा में अभी भी है एक ऐसा पहाड़ है, जिसके पास जाने से लोग डरते हैं.  आज भी आसपास के इलाके के लोग यहां नहीं जाते हैं. लोगों की मान्यता है कि यह पहाड़ दैत्यों के ओर से बनाया गया है और यहां भूत-प्रेत, बड़े-बड़े जानवरों और सांपों का बसेरा है. यही कारण है कि यहां सदियों से गांव वाले डर से नहीं गए हैं. हमने जब उस पहाड़ नुमा जगह की जानकारी आसपास के इलाके और बुजुर्ग लोगों से लेनी शुरू की तो मालूम चला कि वह मलिसा नामक एक दैत्य था. जिसके ओर से वहां पर 195 एकड़ में तालाब खोदा गया था और उसी दौरान इस टीले का निर्माण हुआ था. जिस पर आज भयानक जंगल मौजूद है.

.

400 से 500 साल पहले बनाया गया है टीला
स्थानीय लोगों में चंद्रशेखर यादव (60) और नरेश यादव (55) से जब हमने बात की तो इन लोगों ने बताया कि यहां पर मलिशा दैत्य के द्वारा बनाया गया यह पहाड़ है. हमारे पूर्वज कहा करते हैं कि यहां पर भूत प्रेत बड़े-बड़े सांप जानवरों का बसेरा है. यह लगभग 400 से 500 साल पहले बनाया गया टीला है. यहां भूत प्रेत जानवर के डर से गांव वाले कोई भी नहीं जाते हैं. जानकारी के अनुसार दिन में जाने से डरते हैं लोग, रात में तो दूर से भाग जाते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *