वर्तमान समय में बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब सरकारी नौकरियों के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. बिहार के बेगूसराय जिला में 300 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 17 दिनों तक जॉब कैंप का आयोजन होगा. इस जॉब कैंप की खासियत है कि जिले के सभी प्रखंडों में जाकर नियोजन कार्यालय की मदद से निजी क्षेत्र की कंपनी एसआईएस लिमिटेड युवाओं को जॉब देने के लिए चयनित करेंगे. वहीं, तीन पोस्ट के लिए चयनित कर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान करेंगे.
नियोजन कार्यालय के JSA राहुल कुमार के मुताबिक इस जॉब कैंप में पहली बार मैट्रिक फेल युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. जॉब कैंप में 21 से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस बार सुरक्षा कर्मी के पोस्ट पर मैट्रिक फेल या पास 200 युवाओं को 15 से 25 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा. जबकि, सुपरवाइजर और सीआईटी के पोस्ट पर इंटर पास युवाओं को 14,500 रुपये से 27 हजार रुपये तक के वेतन पर देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने का मौका दिया जाएगा. आपकों बता दें कि यह जॉब कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थी के लिए हीं लगेगा.
कब किन प्रखंडों में लगेगा जॉब कैंप
बेगूसराय जिला के सभी प्रखंडों में बारी-बारी से जब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत 14 सितंबर को बरौनी प्रखंड, 15 सितंबर को तेघड़ा प्रखंड, 16 सितंबर मटिहानी प्रखंड, 18 सितंबर को बछवाड़ा प्रखंड, 20 सितंबर मंसूरचक प्रखंड, 21 सितंबर नावकोठी प्रखंड, 22 सितंबर चेरीया बरियारपुर प्रखंड, 23 सितंबर साहेबपुर कमाल प्रखंड, 25 सितंबर बखरी प्रखंड, 26 सितंबर वीरपुर प्रखंड, 27 सितंबर डंडारी प्रखंड, 29 सितंबर गढ़पुरा प्रखंड, 30 सितंबर बलिया प्रखंड में आयोजित होगा. वहीं अक्टूबर महीने में 2 अक्टूबर को छौराही प्रखंड, 3 अक्टूबर को खोदावंदपुर प्रखंड, 4 अक्टूबर को भगवानपुर प्रखंड और 5 अक्टूबर को शाम्हो प्रखंड परिसर में जॉब कैंप का आयोजन होगा.
जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को निबंधन करना अनिवार्य
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जॉब कैंप में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ जब कैंप में शामिल होने से एक दिन पहले तक फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.