आज हम आपको एक दुनिया का सबसे खूबसूरत हाइवे दिखा रहे हैं जो पहाड़ों के बीच बहती नदी के उपर से सिर्फ गुजरता नहीं बल्िक नदी के ऊपर ही चलता है।
चीन की राजधानी शंघाई से चेंग्डू तक जाने के रास्ते पर पड़ता है दुनिया का ये सबसे अनोखा वाटर हाईवे। करीब 11 किमी लंबा यह हाइवे कहीं भी जमीन को टच नहीं करता, बल्िक गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच बहती नदी पर ये हाइवे चलता है। चीन की सरकार चाहती थी कि इस हाइवे को बनाने के लिए पहाड़ों को तोड़कर वहां की सुंदरता को खराब न किया जाए।
ऐसे में इंजीनियर्स ने इस हाइवे को नदी के ऊपर ही बनाने का फैसला किया। जैसे जैसे ये नदी मुड़ती है वैसे वैसे पानी के ऊपर बना ये हाइवे भी मुड़ता है।