BBOSE की 10वीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, जूता-मोजा पहनने पर रोक; जानिए कब है कौन-सा एग्जाम

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना द्वारा आयोजित द्वितीय माध्यमिक (10वीं) सैद्धांतिक परीक्षा चार से 12 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।

प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षा का समय

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 से अपराह्न 12:45 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक आयोजित होगी। छपरा में परीक्षा के लिए गांधी उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एवं बी. सेमीनरी, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

परीक्षा में कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा में 16,867 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए नौ प्रमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में प्री-प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को दी जाएगी। उत्तरपुस्तिका पर बारकोड रहेगा। परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर जाना मना है। उत्तरपुस्तिका पर सभी आवश्यक जानकारी रहेगी, ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो।

आज पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में योग व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा

पहले दिन (चार अगस्त को) पहली पाली में विज्ञान, दूसरी पाली में योग व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। पांच अगस्त को गृह विज्ञान एवं बेसिक कंप्यूटर की परीक्षा होगी। सात अगस्त को चित्रकला व गणित, आठ अगस्त को हिंदी व संस्कृत, नौ को अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान, 10 अगस्त को उर्दू व भारतीय संस्कृति एवं विरासत, 11 को व्यवसाय अध्ययन व मैथिली और अंतिम दिन 12 अगस्त को भोजपुरी और बांग्ला, अरबी-फारसी की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *