पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के रास्ते पर अब वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभुचल पड़े हैं। पैसे में बेहतर सुविधाओं के साथ रेल यात्रा का आनंद लेना है तो रेलवे इसके लिए जल्दी ही नया ऑप्शन लेकर आ रहा है।
रेलवे गरीब रथ ट्रेनों की तरह के एसी कोच लगभग सभी एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए ‘इकॅनोमी एसी क्लास’ नाम की नई सेवा शुरू की जाएगी। इसमें यात्रियों को एसी 3 कोच से भी कम किराया देना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि इस सेवा को कुछ रूटों पर शुरू किया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। विदित हो कि अभी मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में जेनरल, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच होते हैं। राजधानी, शताब्दी और हमसफर जैसी ट्रेनें पूरी तरह एसी होती हैं।
ये होंगी इकोनॉमी एसी क्लास की खूबियां…