पटना: दो खंभे के बीच तीन फीट की दूरी होगी और तीन लेयर के समानांतर बल्लों के बीच क्रॉस कर बल्ला लगाया जाएगा।छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए गंगा नदी में बैरिकेडिंग तीन लेयर में होगी। इसमें जाली भी लगाई जाएगी। घाटों के पास नदी में मजबूत बैरिकेडिंग का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है।
कहा है कि तीन समानांतर बल्लों में से दो बल्ले पानी की सतह पर रहे। बल्ले की ऊंचाई तीसरे समानांतर बल्ले से कम से कम दो फीट ऊंचा हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ के जवानों द्वारा उसमें रस्सियां फंसाई जाएं।
पहुंचपथ से लेकर घाट तक जगह-जगह सुरक्षा कर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। गंगा नदी में भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी। वहीं पहुंच पथ से लेकर घाट तक सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस मौजूद रहेगी।
घाट पर छेड़खानी की घटना हो इस पर इनकी नजर रहेगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने कम्युनिकेशन प्लान 15 अक्टूबर तक तैयार करने का निर्देश दिया है।