बरौनी में नया खाद कारखाना खुलेगा। नए पेट्रो-केमिकल यूनिट की भी स्थापना होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो घंटे तक बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिहार में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा खोली जाने वाली नई इकाइयों की जानकारी दी। प्रधान ने मुख्यमंत्री से राज्य में पेट्रोलियम पदार्थ पर वैट में 5 फीसदी कटौती की अपील की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में पाइपलाइन से एलपीजी की आपूर्ति की तैयारी को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण और सुपौल में 1000 करोड़ रुपए की लागत से एथेनॉल प्लांट लगाने पर भी चर्चा हुई।
सीएम ने योजनाओं में पूरी मदद का भरोसा दिया। केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में समन्वय के लिए विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाने का आदेश दिया। प्रधान ने पीएम पैकेज के तहत बिहार में जारी योजनाओं की प्रगति बताई। कहा कि पेट्रोलियम पाइपलाइन को मोतिहारी तक और एलपीजी लाइन को भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक बढ़ाया जाएगा।