आरजेडी की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शिरकत करने पटना पहुंचे कार्यकर्तओं के स्वागत के लिए आरजेडी विधायक खाने-पीने के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा है। इसके लिए कलाकारों को भी बुलाया है ताकि उनका मनोरंजन हो सके।
बता दें कि बिहार में आयी प्रलयकारी बाढ़ से जनता त्रस्त है। वहीं, लालू की रैली को बीजेपी-जेडीयू पहले से ही सवाल उठा रहे हैं। इन सब के बीच बिहार सरकार के पूर्व काल संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम अपने आवास पर समर्थकों को खुश करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है
इस बाबत जब पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि समर्थकों का मन लग सके।