बालों के बीच जगह-जगह से दिखने लगी है स्कैल्प, तो इन तरीकों से करें इंस्टेंट कवरअप

जानकारी

कभी-कभी हेयरफॉल इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि बालों के बीच से कई जगह स्कैल्प नजर आने लग जाती है। ऐसे में घर पर तो फिर भी हम कैसे न कैसे इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं लेकिन बाहर जाने पर हमें बहुत ही बेकार लगता है। ऐसे में आपको एंटी हेयर फॉल ट्रीटमेंट लेने चाहिए, जिससे कि आपके हेयरफॉल में कमी आए। इसके अलावा अगर आप इंस्टेंट ही गंजापन छुपाना चाहते हैं, तो आप कुछ तरीके फॉलो कर सकते हैं। याद रखें कि ड्राय शैम्पू और हेयर सेटर स्प्रे का इस्तेमाल रोजाना न करें।

ड्राय शैम्पू 


ड्राय शैम्पू भी बहुत कारगर है। स्कैल्प ऑयली होने से हमारे बाल चिपके-चिपके नजर आते हैं। इससे निपटने के लिए आप बालों में ड्राय शैम्पू का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्कैल्प काफी हद तक कवर हो जाएगी। आप बालों से मिलता-जुलता यानी डार्क ब्राउन ड्राय शैम्पू ही खरीदें।

 

पफ बनाएं 
पफ बनाना भी अच्छा सॉल्यूशन हो सकता है। आप ड्राय शैम्पू स्प्रे करने के बाद पफ बनाएं फिर इसे हेयर सेटर स्प्रे से सेट कर लें। इससे आप इंस्टेंट ही स्कैल्प को छुपा सकते हैं।

 


हाई बन 
हाई बन बनाने से भी आप इस प्रॉब्लम को कुछ देर के लिए कवरअप कर सकते हैं। आपको बिना मांग निकाले ऊपर की तरह बाल बनाने हैं, फिर आप हाई बन बना लें।

कंडीशनर का इस्तेमाल न करना 
आपके बाल अगर बहुत ज्यादा हल्के हो चुके हैं, तो बेहतर यही होगा कि आप कंडीशनर का इस्तेमाल कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल और लाइट दिखने लग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *