बिहार में माध्मिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. शिक्षक बनने के लिए पात्रता प्रदान करने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, STET के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB की ओर से आयोजित की जा रही इश परीक्षा के लिए 9 अगस्त से उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे.
वहीं उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है. कैंडिडेट्स एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के दौरान उन्हें निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
BSEB STET 2023 Documents to Apply Online: जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- पीजी की मार्कशीट
- कैटेगिरी सर्टिफिकेट
- BSEB STET Application Fees: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा. जोकि पेपर 1 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 960 रूपए एवं एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के लिए 760 रूपए है. दोनों पेपर के लिए यह क्रमश: 1440 रूपए और 1140 रूपए है.