बकरी पालन को रोजगार का साधन बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, बकरी पालन के लिए बिहार सरकार एक योजना चला रही है. इसके तहत आप 20, 40 और 100 बकरी तक पाल सकते हैं. इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है.
20 बकरी और एक बकरा पालन पर लगभग ढाई लाख रुपए खर्च होता है. इसमें से सरकार सवा लाख रुपए अनुदान दे रही है. इसी तरह से अन्य योजनाओं पर भी सरकार मोटा अनुदान दे रही है. लाभुकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित करने और बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए 21 अगस्त से लिंक खोल दिया गया है. इसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति 100 बकरी पालने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको आधार संख्या, वोटर कार्ड संख्या अपलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. साथ ही वांछित भूमि का साक्ष्य आदि जमा करने होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा.
20 बकरी के लिए 1800 वर्ग फीट जगह
जिला पशुपालन पदाधिकारी दिनेश कुमार जौनपुरी ने बताया कि अनुदान का लाभ लेने के लिए लाभुक को कम से कम 5 वर्ष तक बकरी का पालन करना होगा. 20 बकरी और 1 बकरा, 40 बकरी व 2 बकरा और 100 बकरी व 5 बकरा के पालन के लिए सरकार बेरोजगारों को प्रोत्साहित कर रही है. इस पहल के पीछे सरकार का मुख्य उदेश्य पशुजन्य प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि के साथ ही उन्नत नस्ल के बकरी और बकरा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. 20 बकरी का पालन करने के लिए कम से कम 1800 वर्ग फीट और 40 बकरी पालन के लिए 3600 वर्ग फीट स्वयं या लीज की जमीन संबंधित दस्तावेज संलग्न करना होगा