आपने अब तक स्टील, पीतल, प्लास्टिक, या चांदी के बर्तन देखे होंगे, लेकिन गया में बांस से बने बर्तन आजकल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. गांधी मैदान में लगे मगध इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिल्ली के एक उद्यमी ने बांस के पाउडर से तैयार बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई है. यह बर्तन पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और उन्होंने इसे बांस के पाउडर और एक खास किस्म के लिक्विड से तैयार किया है. मेले में आने वाले लोग स्टॉल पर एक बार जरूर रुक रहे हैं और इन ऑर्गेनिक बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं. इस अद्वितीय विकल्प का इस्तेमाल करने की इच्छा रखने वाले लोग गांधी मैदान में लगे ट्रेड फेयर में पहुंचकर खरीद सकते हैं.

तेल या मसाले का नहीं लगता है दाग
दिल्ली से आए उद्यमी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उनके प्रदर्शनी में प्रस्तुत बर्तन पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं, और इन्हें बांस के पाउडर से तैयार किया गया है. यह बर्तन लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं, और इसमें खाने के तेल या मसाले का दाग नहीं लगता है. साथ ही, इसके उपयोग से कोई भी नुकसान नहीं होता है. इसके साथ ही, यह इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त भी है. ज्ञानेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि उनके स्टॉल पर किचन में उपयोग होने वाले सभी तरह के बर्तन उपलब्ध हैं, जैसे कि प्लेट, थाली, कटोरा, चम्मच, ग्लास, और कप. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बर्तनों का दर सभी के लिए समान है, और बर्तन की खरीदारी के लिए कोई भी लिमिटेशन नहीं है. यहां पर आप 599 रुपये प्रति किलो बर्तन का रेट पाएंगे, और बर्तन की खरीद के लिए आपकी पसंद के हिसाब से कोई भी वजन चुन सकते हैं, जैसे कि 50 ग्राम की एक चम्मच भी.