‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय सिनेमा के इतिहास के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और लोग इस फिल्म के लिए इसके कलाकारों और डायरेक्टर राजामौली की मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडया पर लोग मांग कर रहे हैं कि भारत में भी बाहुबली का कानून लागू करो। औरत पर हाथ डालने वाले का सीधा गला काटो।
फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन, विजुअल इफेक्ट्स, मेकअप से लेकर बाहुबली के किरदार में प्रभास का स्टाइल और राणा डग्गुबती की शक्ति, इस फिल्म की हर चीज जमकर वाहवाही लूट रही है। लेकिन इस सब के बीच देवसेना के पति बने बाहुबली के रूप को लड़कियां बेहद पसंद कर रही हैं।