पिछले दो साल से जिस सवाल ने पूरे देश को परेशां कर रखा था, आखिर वो दिन आ गया जब इसका जवाब हमें मिलेगा। वर्ष 2015 में बाहुबली मूवी रिलीज़ के साथ ही एक सवाल छोड़ गई थी।
पहला शो देखते ही आपका दिल टूट जाएगा तो?
और इसका कारण हैं तमन्ना भाटिया। दरअसल, तमन्ना भाटिया से एक इंटरव्यू के दौरान वही सवाल पूछा गया जिसका जवाब किसी को नहीं पता। तमन्ना ने जवाब नहीं दिया लेकिन फिर भी पूरी फिल्म का मज़ा किरकिरा कर दिया।
और प्रभास फैन्स इस बात से काफी दुखी हैं। दरअसल, तमन्ना भाटिया से जब पूछा गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा तो वो मु्सकुराईं और कहने लगीं कि पहले पार्ट की रिलीज़ के एक दिन पहले ही मुझे भी इसका जवाब मिला था।