बागेश्वर बाबा को पटना एयरपोर्ट इंट्री नहीं मिलेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजे़डी और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे बिहार में आकर हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी। हिन्दू राष्ट्र बनाने का नाम बिहार में नहीं लेने देंगे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार सभी धर्म के लोग मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे हैं। यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं आने देंगे। मंत्री ने बताया कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना आ रहे हैं। उनके आने के आगमन के साथ मेरे कंधे पर जवाबदेही बढ़ गई है।