बागेश्वर बाबा ने भोजपुरी में किया संवाद, कहा- दुनिया में आदमी ढेर हो ला.. बाकि सब इंसान न होला

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के पटना में स्थित नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर का आगमन हुआ है. यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी है, भक्त दूर-दूर से आए है. आपको बता दें कि कोलकाता, झारखंड, नेपाल तक से यहां लोग आए है, धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा है. यहां मंच पर आते ही की बाबा ने सबसे पहले भगवान की पूजा की. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर लावारिस बैग के मिलने की भी बात सामने आई थी.

बिहार भक्ति की धरती धीरेंद्र शास्त्री

यहां धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को संबोधित किया. बाबा बागेश्वर ने इस दौरान भोजपुरी में संवाद किया. बाबा ने भोजपुरी में कहा कि दुनिया में आदमी ढेर होला, बाकि सब इंसान न होला, इसका मतलब है कि दुनिया में आदमी बहुत है, लेकिन सभी इंसान नहीं है. इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा कि बिहारी सब पर भारी होता है. इसके बाद सीताराम जय गोपाल भजन के साथ कथा शुरू हो गया है. इस दौरान बाबा ने कई बड़ी बातें कही है. उन्होंने कहा है कि बिहार माता जानकी की देवी है. देवी जानकी भक्ति की मूर्ति हैं, इसलिए बिहार भक्ति की धरती है.

सुंदर कांड पर पांच दिन तक होगी कथा

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि बिहार में दुनिया को शुन्य दिया है. आर्यभट्ट की धरती धन्य है. यहां भक्त बाबा के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे. बता दें कि यहां सुंदर कांड पर पांच दिन तक कथा होगी. वहीं नेपाल के सिरहा जिला से आई एक भक्त सुनीता थापा ने जानकारी दी कि उनका बेटा एसिडेंट में दिमागी रूप से कमजोर हो गया है, इसलिए दरबार में अर्जी लगाने आये है. दूसरी ओर इनके पति की मौत भूकंप में हो गयी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *