बदला लेने के लिए हॉस्टल संचालिका के कर्मियों को मारी गई गोली, एक हिरासत में, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

खबरें बिहार की जानकारी

 शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात बोर्ड कालोनी में ऊर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो के सामने मुख्य सड़क पर हास्टल संचालिका मीरा कुमार के चार कर्मियों को गोली मार दी गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वह एक पुलिसकर्मी का पुत्र बताया जा रहा है।

घायलों में बांका जिले के रजौन थानांतर्गत उजला कुरौवा गांव निवासी अभिषेक कुमार (22), दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री निवासी आशीष कुमार (17) और उसकी बहन काजल कुमारी (12) और मनेर के ब्रह्मचारी पोखर निवासी सोनू कुमार (18) के रूप में हुई है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

प्रारंभिक जांच में पुलिस वारदात की वजह चेन झपटना नहीं मान रही है। पुलिस प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई रही है। मौके से 7.65 बोर के पांच खोखे बरामद किए हैं।

विवाद को लेकर पुलिस से की थी शिकायत

एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मीरा कुमारी का हॉस्टल बोरिंग रोड इलाके में है। व्यवसाय लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी। मीरा का कहना है कि बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनने का प्रयास किया था। उनके पति मनोज ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता

पटना जिले के बाढ़ निवासी मनोज एक वेब पोर्टल से भी जुड़े हैं। उनका कहना है कि पत्नी ने कॉल कर उन्हें घटना की जानकारी दी। वे चारपहिया वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके चारों कर्मी खून से लथपथ थे। पत्नी के कपड़ों पर भी खून लगा था। इंटरनेट से एसएसपी कार्यालय का नंबर निकाल कर उन्होंने कॉल किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। वे स्वयं चारों घायलों को पत्नी के साथ वाहन से अस्पताल लेकर गए। अभिषेक को जांघ, आशीष के बाएं पांव, सोनू के दाहिने हाथ और काजल की जांघ में गोली लगी थी।

काजल के साहस से टूटा हमलावरों का मनोबल

घटनास्थल के पास खटाल संचालक रायजी की झोपड़ी थी। गोली लगने के बावजूद काजल ने साहस का परिचय दिया। वह झोपड़ी की तरफ भागी और दरवाजा खटखटाने लगी। रायजी और उनके परिवार वाले बाहर आए तो दर्द से कराहती काजल ने ‘बचाओ, बचाओ’ कहकर अपराधियों की तरफ इशारा किया। लोग शोर मचाते हुए हमलावरों की ओर बढ़ ही रहे थे कि वे बाइक से फरार हो गए। एसएसपी के अनुसार, सफेद रंग की बाइक पर तीन बदमाश सवार थे।

बाइक से अभिषेक संग एजी कॉलोनी जा रही थीं मीरा

एसएसपी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे बोरिंग रोड से मीरा अपने कर्मी अभिषेक के साथ बुलेट बाइक से एजी कॉलोनी स्थित घर लौट रही थीं। पीछे स्कूटी पर सोनू, आशीष और काजल बैठी थीं। अंधेरी सड़क में प्रवेश करते ही अपराधियों ने उन्हें रोका और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।

खंगाले जा चुके 22 कैमरे

वारदात की रात एक बजे से ही बोरिंग रोड से घटनास्थल के बीच के 22 कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सिटी एसपी वैभव शर्मा की मानें तो फुटेज में हमलावरों की बाइक दिखी है। उनके कपड़े का रंग और डिजायन भी कैद हुआ है। इससे आरोपितों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच कर जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

निशाने पर था अभिषेक?

एक अधिकारी की मानें तो झपटमार घिर जाने पर हवाई फायरिंग कर भाग निकलते हैं। हालांकि, इस वारदात में गैर प्रतिबंधित बोर की रेगुलर पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। संभव है कि हत्या करने के इरादे से अभिषेक को निशाना बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *