बड़ी कंपनियों के एजेंटों ने खरीदा गेहूं, सरकारी गोदाम रह गए खाली; एमएसपी से ज्यादा पैसे देकर दरवाजे से उठा रहे अनाज

खबरें बिहार की जानकारी

गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित सरकारी समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों को लुभा नहीं पाया। कई बड़ी कंपनियों के एजेंटों और मिल मालिकों ने इसका फायदा उठाया और बड़े पैमाने पर गेहूं की खरीद कर ली। इनके एजेंट किसानों के दरवाजे पर जाकर एमएसपी से अधिक पैसे देकर गेहूं उठा लिए। इस कारण सरकार की गेहूं खरीद का लक्ष्य धरा रह गया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने चार राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में इसकी पड़ताल कराई तो यह निष्कर्ष सामने आया।

महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली की कई बड़ी कंपनियों ने अपने एजेंटों के माध्यम से गेहूं की खरीद की। यही नहीं उन्होंने गेहूं खरीदकर विदेश भी भेजा। बाद में निर्यात पर रोक लगा तो इन्होंने इसका अपने यहां भंडारण कर लिया। बिहार में इस बार रिकॉर्ड कम खरीददारी हुई है। 10 लाख टन के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 3 हजार टन की ही खरीद हुई है। इस बार गेहूं की सरकारी खरीद दर 2015 रुपए प्रति क्विंटल थी। इसकी जगह किसानों को बाजार से 2200 रुपए तक की कीमत मिली।

उत्तराखंड: 22 लाख क्विंटल का लक्ष्य, खरीद मात्र 20 हजार क्विंटल

राज्य का गेहूं खरीद लक्ष्य 22 लाख क्विंटल है। लेकिन, अब तक 248 खरीद केंद्रों पर 20 हजार क्विंटल के लगभग ही खरीद हुई है। अधिसंख्य स्थानों पर स्थानीय कारोबारियों ने ही किसानों से खरीद कर गेहूं का भंडारण कर लिया। यहां सरकारी मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल है। इस पर प्रति क्विंटल 20 रुपए राज्य सरकार ने बोनस भी दिया। इससे गेहूं का सरकारी भाव प्रति क्विंटल 2035 रुपए हो गया। उधर, खुले बाजार में किसानों को 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिला। लिहाजा, किसानों ने सरकारी खरीद में रुचि नहीं ली। कई जगह व्यापारियों ने किसानों के खेतों से ही गेहूं खरीद कर उठाया। यहां के प्रमुख बाजार कुमाऊं में गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य 1.60 लाख क्विंटल रखा गया था लेकिन खरीद महज 7240 क्विंटल ही हुई।

उत्तर प्रदेश: कंपनियों और आढ़तियों ने पहले ही गेहूं खरीद ली

इस बार यूपी में 60 लाख मीट्रिक टन खरीद लक्ष्य था, लेकिन मात्र 2.93 लाख मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है। महज 77 हजार 191 किसानों ने अपना गेहूं सरकारी केंद्रों पर बेचा। यूपी में इस साल 97.73 लाख हेक्टेयर में अनुमानित 359 लाख मी. टन गेहूं की पैदावार हुई है। जबकि, पिछले साल 98.52 लाख हेक्टेयर में 374.79 लाख मी.टन पैदावार हुई थी। इस बार रकबा कम था। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते यहां से कई देशों को जाने वाला गेहूं नहीं गया। इससे संभावित मांग को देखते हुए कंपनियों और आढ़तियों ने किसानों से पहले ही गेहूं खरीद लिया।

दिल्ली के करीबी जिलों में दाम ज्यादा रहा, जबकि पूर्वांचल में किसानों ने 2000 तक में निजी कंपनियों को गेहूं बेचा। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की कई निजी कंपनियों ने अपने एजेंट और कई छोटी कंपनियों ने आढ़तियों के माध्यम से खरीद की। खरीद के बाद बड़े पैमाने पर गेहूं विदेश गया। बाद में निर्यात रोक लगने पर कंपनियों द्वारा गेहूं का भंडारण किया गया। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी आदि की स्थिति कमोवेश एक जैसी रही।

झारखंड: गेहूं मुख्य फसल नहीं 

झारखंड में गेहूं मुख्य फसल नहीं है। यहां गेहूं की खेती बहुत कम क्षेत्र में होती है। यहां गेहूं का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 439 मीट्रिक टन, 2020-21 में 523 मीट्रिक टन और 2021-22 में 469 मीट्रिक टन हुआ। माना जाता है कि झारखंड में लोग गेहूं की खेती बेचने के लिए नहीं अपने निजी उपयोग के लिए करते हैं। झारखंड में राज्य सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय नहीं किया है।

बिहार: गेहूं की सरकारी खरीद में रिकॉर्ड कमी

राज्य में इस साल गेहूं का लगभग 66 लाख टन उत्पादन हुआ। यह गत वर्ष से लगभग तीन लाख टन अधिक है। लिहाजा गत वर्ष की सफलता से उत्साहित सरकार ने इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य भी दस लाख टन यानी दूना कर दिया। लेकिन, समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने मात्र 40 रुपये की वृद्धि कर इस साल के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया। यह राशि भी किसानों को तब मिलेगी जब वह लगभग 70 से सौ रुपये प्रति क्विंटल खर्च कर अपना उत्पाद नजदीकी क्रय केंद्र पर ले जाएंगे।

उधर, देश में गेहूं की कमी होने के कारण दूसरे राज्यों की कंपनियों ने बिहार में दुकान खोल ली। निजी व्यापार करने वाले व्यवसायी किसानों से उनके दरवाजे पर ही 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल के दर से गेहूं खरीद ले रहे हैं। साथ में भुगतान भी नकद कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी केंद्र सूने ही रह गये। 26 जिले में सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या एक अंक में ही है।

बांका और सारण के किसी पैक्स में खाता नहीं खुला। आठ जिले ऐसे हैं जहां मात्र एक-एक किसान ने समर्थन मूल्य का लाभ लिया है। कम खरीद का एक कारण सरकारी अनदेखी भी रही। गुजरात, बांग्लादेश, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब की कंपनियां बिहार से रोज 500 ट्रक गेहूं मंगवाती थी। कई बड़ी कंपनियों ने तो खेत में गेहूं काटने का पैसा भी दिया।

बिहार में

10 लाख टन था इस साल का लक्ष्य
3521 टन ही हुई खरीद

642 किसानों ने लिया लाभ

वर्ष 2021 में 
05 लाख टन था लक्ष्य
4.55 लाख टन हुई खरीद
98 हजार किसानों ने गत वर्ष बेचा था गेहूं

वर्ष 2020 
02 लाख टन था लक्ष्य
05 हजार टन हुई थी खरीद
988 किसानों ने बेचा था गेहूं

नालंदा: लक्ष्य 42 हजार टन, खरीद 41 सौ टन
गोपालगंज: लक्ष्य 36 हजार मीट्रिक टन, 4.4 मीट्रिक टन खरीद

बेगूसराय: लक्ष्य 30 हजार मीट्रिक टन, खरीद 108 मीट्रिक टन
कैमूर:  31 हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य, 58 टन खरीद
रोहतास: 89 हजार क्विंटल खरीदारी का लक्ष्य,1160 क्विंटल खरीद
सीवान: 40 हजार एमटी लक्ष्य,  225.40 एमटी की खरीद
सारण: 45 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य, 20 मीट्रिक टन की खरीद
नवादा: 28 हजार एमटी लक्ष्य, सिर्फ 50 क्विंटल खरीद
वैशाली: 70 हजार मिट्रिक टन लक्ष्य, 172 मीट्रिक टन ही खरीद
मुजफ्फरपुर:  लक्ष्य 48 हजार टन, सरकारी खरीद 42 टन
मधुबनी: लक्ष्य 2300 टन, सरकारी खरीद 32 टन
दरभंगा: लक्ष्य 38 हजार टन, सरकारी खरीद 145 टन
पूर्वी चंपारण: लक्ष्य 53 हजार टन, सरकारी खरीद 500 टन
पश्चिमी चंपारण: लक्ष्य 29 हजार टन, सरकारी खरीद 102 टन
सीतामढ़ी: लक्ष्य 23 हजार टन, सरकारी खरीद 424 टन

राज्य    खरीद का लक्ष्य    वास्तविक खरीद
बिहार      10 लाख टन         4 हजार टन

यूपी         60 लाख टन         2.93 लाख टन
उत्तराखंड 22 लाख टन         20 हजार टन

आद्री आर्थिक विशेषज्ञ बख्शी अमित कुमार ने कहा, ‘हमारे पास गेहूं का पर्याप्त भंडार है, लिहाजा संकट की स्थिति नहीं होनी चाहिए। लेकिन सरकारी क्रय केंद्रों पर कम खरीद से भविष्य में परेशानी हो सकती है। सरकार को भी बाजार से गेहूं खरीदनी पड़ सकती है। इसका असर सब्सिडी पर पड़ सकता है। वैसे रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनिया खाद्यान्न संकट के दरवाजे पर है। ऐसे में गेहूं के निर्यात पर रोक से काफी राहत मिलेगी। लेकिन भविष्य में संकट की स्थिति न हो, इसके लिए गेहूं का पर्याप्त भंडारण होना चाहिए। गेहूं की किल्लत का सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा, इसीलिए ऐसे कदम उठाए गए हैं। गेहूं देश में रहेगा तो हम खाद्यान्न संकट की चुनौती झेल सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *