रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता है यह सभी जानते हैं लेकिन फिर भी कोई रक्तदान करना नहीं चाहता है. ऐसे रक्तदान का महत्व और बच्चों के अंदर से डर निकालने के लिए एक आयोजन किया गया. इसमें पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकेल्टी और छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. इसमें कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. जिसे पढ़कर रक्तदान से डरने वाले रक्तदान करना शुरू कर देंगे. इस कैंप में पहली बार से लेकर 10 बार से अधिक रक्तदान करने वाले लोग शामिल हुए.
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपना पहला एक्सपीरियंस बताया. छात्रा श्रुति और अंकीता कुमारी व छात्र अनुभव कुमार ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार रक्तदान किया है. पहले तो रक्तदान करने में काफी डर लग रहा था. मन में यह भ्रम था कि इससे कमोजरी या चक्कर आता है. कई लोग इस डर से भी रक्तदान नहीं करते हैं. लेकिन वहां मौजूद कार्तिक चौधरी भैया और अन्य लोगों ने इसके बारे में बताया. काफी समझाया कि इससे कोई परेशानी नहीं होती है. दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया है. रक्तदान करने से लोग स्वस्थ रहते हैं. श्रुति ने बताया कि अगर हमारा खून किसी के काम ना आए तो जीवन बेकार है. इसलिए उन लोगों ने डर को पीछे छोड़ रक्तदान किया.
शिक्षक ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
विश्वजीत कुमार कहते हैं कि मेरा जीवन का यह दूसरा रक्तदान है. रक्तदान करके काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. रक्तदान महादान है, इसलिए हम सबों को एकजुट होकर रक्तदान के हरअभियान को सफल बनाना चाहिए. अब हम सबों को भी संकल्प लेना चाहिए. विकास कुमार ने बताया कि पढ़ाई लखनऊ में किया करते थे तब वहां पर दोस्तों के कहने पर रक्तदान किया था. जिसके बाद वह लगातार 4 महीने के अंतराल पर बार-बार रक्तदान करते हैं. गरीब जरूरतमंद लाचार लोगों को उनके रक्त से जान बचाने में सहायता मिल जाती है.
युवा बढ़-चड़कर कर रहे रक्त दान
युवा जागृति मंच केसंचालक कार्तिक चौधरी ने कहा उन्हें पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन करके बहुत खुशी हो रही है. वह कहते हैं कि यहां जितने भी ब्लड डोनर हैं, सभी पहली बार ब्लड डोनेट कर रहे हैं. आज के समय में रक्तदान करने में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तो वहीं युवाओं की सोच और बढ़ते कदम से अब पूर्णिया के युवा रक्तदान करने के लिए पूरी तरह तैयार होकर रक्तदान कर रहे हैं और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. शिविर का आयोजन युवा जागृति मंच वएचडीएफसी ने किया था.