बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कि इंटर के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के परीक्षाफल आज घोषित किया है जिसका रिजल्ट इस बार पिछले साल की तुलना में बहुत ही खराब है.
रिजल्ट के जारी होते ही परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने खड़े हो गये हैं. ख़राब रिज़ल्ट को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना है और इसका जिम्मेदार शिक्षा व्यवस्था और सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को बताया है. पार्टी प्रवक्ता डा दानिश रिजवान ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से इस्तीफा माँगा है. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब बच्चों को पढ़ाते नहीं तो परीक्षा क्यों लेती है सरकार.
बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो गई है. जब से अशोक चौधरी राज्य के शिक्षा मंत्री बने हैं बँटाधार करके रख दिया है. मंत्री जी इस रिजल्ट पर अपनी पीठ थपथपा रहे है और बेहतर बता रहे हैं. उन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए.