बच्चों के दिल में है छेद, तो मुफ्त ऑपरेशन कराएगा ये संगठन, जानें कैसे और कब होगा इलाज

खबरें बिहार की जानकारी

जिन बच्चों के दिल में छेद है, वैसे बच्चों के लिए बिहार के बेतिया का एक संगठन मसीहा बनकर सामने आया है. बेतिया में दिल में छेद वाले बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब ने ली है. 6 माह से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. इसके लिए 3 और 4 अक्टूबर को मेगा स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा जो रांची में डॉ बृजेश पी. कोटाईल एम्स कोची के द्वारा किया जाएगा.

वहां पर जितने बच्चे होंगे उनकी मेगा स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर उन्हें केरल ले जाया जाएगा. जहां पर उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. बेतिया रोटरी क्लब टाउन के वाइस प्रेसिडेंट मदन बनित ने बताया है कि दिल में छेद वाले बच्चों का रोटरी क्लब नि:शुल्क इलाज करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 3 और 4 अक्टूबर को रांची में मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है जहां गरीब व असहाय बच्चों का मेगा स्क्रीनिंग किया जाएगा जिसका पूरा खर्च बेतिया रोटरी क्लब के द्वारा किया जाएगा और मेगा स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए केरल भेजा जाएगा.

इस मामले में बेतिया रोटरी क्लब टाउन के सचिन रमेश तोदी ने बताया है कि वैसे लोग जो गरीब हैं और केरल आने जाने में असक्षम है उनको मैं अपने निजी कोष से आने-जाने का खर्च वहन करूंगा. रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया है कि ऑपरेशन नि:शुल्क होने के साथ-साथ मेडिसिन भी मुक्ति दी जाएगी लेकिन आने जाने का खर्च मरीज के परिजनों को वहन करना पड़ेगा. काफी गरीब लोग और मध्यमवर्गीय लोग इस बीमारी का इलाज आर्थिक कमी के कारण से नहीं कर पाते है, अब इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब ने उठाया है

अभिभावकों से रोटरी क्लब ने आग्रह किया है हैं कि पूर्व के सारे कागजात, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पीला कार्ड लेकर रांची मेगा स्क्रीनिंग कैंप में पहुंचे. वहां से जांच कर डॉक्टरों की टीम वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद हैं उन्हें केरल के अमृत अस्पताल में भेजा जाएगा. वहां पर उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *