बाबा राम रहीम को दोषी करार देते ही उसके समर्थकों ने पूरे पंजाब और हरियाणा को जला दिया है। कुछ दिनों पहले गोरखपुर में 70 बच्चे ऑक्सीजन की कमी के कारण मर गए थे तब ये भक्त कहां थे। तब इनके अंदर बदले की भावना नहीं जागी। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि 70 बच्चों की मौत पर कोई आगे नहीं आया और एक बलात्कारी बाबा को बचाने के लिए लोग शहरों को जला रहे हैं।
30 लोगों की मौत हो चुकी है। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। फैसला सुनते ही राम रहीम कोर्ट में अपने होश खो बैठे। राम रहीम कोर्ट से सीधा जेल जा रहे हैं, उन्हें कस्टडी में लिया गया है। हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है। हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है। अभी राम रहीम की मेडिकल जांच हो रही है।
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर से देशभर में फैले राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है। खासकर हरियाणा और पंजाब में तो समर्थकों की भीड़ ने सरकार के हाथ-पैर फुला दिए हैं।
जमानत मिलने तक जेल मे रहेंगे राम रहीम कोर्ट इस मामले में राम रहीम को 7 साल की सजा सुना सकती है। नियमों के मुताबिक अगर किसी अभियुक्त को पांच साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे ऊपरी कोर्ट से जमानत लेनी होती है। यानी बाबा राम रहीम को अब हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी। जब तक जमानत नहीं मिलती तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।