‘बाबा को जेल में डाल दें… हो जाएगा लंका दहन’, लालू का नाम लेते हुए बहुत कुछ कह गए अश्विनी चौबे

कही-सुनी खबरें बिहार की

पटना के नौबतपुर में 13 मई से बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) का कार्यक्रम है. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है. रविवार (7 मई) को अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) पर बयान देने वालों पर करारा हमला बोला. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम लेते हुए बड़ी बात कह दी.

अश्विनी चौबे ने सीधे तौर पर आरजेडी सुप्रीमो को चैलेंज करते हुए कहा कि लालू यादव को अगर हिम्मत है तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेज कर दिखा दें. धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अनुवाई (भक्त) हैं. उनको जेल में बंद करने की बात कह रहे हैं. लंका दहन हो जाएगा. अंत ऐसा होगा कि राम नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा.

रावण से सबक सीखना चाहिए: अश्विनी चौबे

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आगे अश्विनी चौबे ने कहा कि जो जेल भेजने की बात कह रहे हैं उन्हें रावण से सबक सीखना चाहिए. कहा कि जो लूटने वाला है, वह बाहर रहे और जो संस्कृति का रक्षा कर रहा है वह जेल में रहे. हिम्मत है लालू प्रसाद को तो बागेश्वर बाबा को जेल में डाल दें. ऐसे सनातन संस्कृति का प्रचार करने वाले धर्मावलंबी, ऐसे हनुमान के भक्तों को जेल में बंद करेंगे? अश्विनी चौबे ने कहा कि हनुमान जी को बंद करके पूछ में आग लगा दी गई थी. क्या हुआ परिणाम, स्वर्ण महल लंका जल गया, जहां रावण का सदा सदा के लिए अंत हो गया.

आरजेडी और प्रशांत किशोर की टीम में कई आईएएस और आईपीएस शामिल हुए हैं. सदस्यता ग्रहण करने पर अश्विनी कुमार चौबे ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आईएएस और आईपीएस द्वारा सदस्यता लेने से कुछ नहीं होने वाला है. इसकी जांच होनी चाहिए. ये सब घाल मेल करने वाले लोग हैं. बता दें कि रविवार (7 मई) को आरजेडी में एक पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने सदस्यता ली है. वहीं जन सुराज में कई रिटायर्ड आईएएस पटना में सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. रविवार को 12 पूर्व आईपीएस भी प्रशांत किशोर की टीम में शामिल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *