मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर को उत्तर बिहार का देवघर कहा जाता है. सावन के महीने में यहां जलाभिषेक करने आने वाले लाखों कांवड़ियों की सेवा यहां के सेवा दल के कार्यकर्ता करते हैं. लेकिन अब मुजफ्फरपुर के एक प्रमुख बोल बम सेवा समिति के द्वारा बाबा गरीब नाथ के प्रसाद के रूप में प्रत्येक रविवार कोगरीब और जरूरत मंदों की भूख मिटाने के लिए शहर के विभिन्न चौक- चौराहा पर शिविर लगाकर निःशुल्क महाप्रसाद खिलाया जाएगा.
बाबा गरीब नाथ की सेवा में तत्पर बोल बम सेवा समिति की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर बाबा गरीब नाथ के महाप्रसाद के रूप में हर रविवार को भोजन की व्यवस्था की जा रही है. भोजन में लोगों को चावल-दाल और सब्जी खिलाई जा रही है.आगे इसमें बदलाव भी किया जाएगा. बोल बम सेवा समिति के आनन्द मोदी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों की सेवा के भाव से ऐसा आयोजन शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है. इस दौरान करीब चार सौ लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की जा रही है.

रविवार को लगाया जाएगा शिविर
बाबा गरीब नाथ धाम के नाम पर हो रहे इस आयोजन से कई जरूरतमंद लोगों की भूख मिटने के साथ-साथ बाबा का प्रसाद शहर के चौक-चौराहा पर उपलब्ध हो पाएगा. आपको बता दें कि बोल बम सेवा समिति ने विगत सावन महीने में बड़े पैमाने पर कांवड़ियों की सेवा के लिए कैंप का आयोजन किया था. अब यही बोल बम सेवा समिति प्रत्येक रविवार को जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने के साथ-साथ बाबा गरीब नाथ के प्रति आस्था और श्रद्धा को और प्रगाढ़ करने के लिए महाप्रसाद वितरण कर रहा है.