ताइक्वांडो में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले बिहार के आयुष को अब कनाडा में किया जायेगा सम्मानित

Other Sports

आयुष ठाकुर ने वो कमाल कर दिखाया हे जिसे सुनकर संपूर्ण देशवासियों का गर्व से सीना चौड़ा हो सकता है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो कैटेगरी में आयुष ने गोल्ड मेडल जीता है। आयुष की ये उपलब्धि बिहार के लिए बहुत मायने रखती है। आयुष ठाकुर वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं लेकिन आयुष मूल रूप से दरभंगा के माऊंबेहट मनीगाछी के रहने वाले हैं।
आयुष के पिता संजय ठाकुर ने बताया कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। आयुष के पिता संजय ठाकुर एयरफोर्स में कार्यरत थे। आयुष के पिता ने जानकारी दी की दिसंबर महीने में कनाडा के राष्ट्रपति के हाथों आयुष को सम्मानित किया जाएगा।

बचपन से ही आयुष को खेलकूद में अभिरूचि रही है। आयुष ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *