बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए रेलवे बोर्ड ने ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की योजना पर पूरी तैयारी कर ली है। इस परियोजना के तहत पूर्व मध्य रेल को राशि भी आवंटित हो चुकी है और टेंडर भी निकाल दिया गया है. पूर्व मध्य रेल में पांच रेल मंडल हैं, जिसमें मुगलसराय, धनबाद, समस्तीपुर, दानापुर और सोनपुर शामिल हैं।
अब यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के टिकट के लिए काउंटर पर घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। लंबी कतार की वजह से प्रति दिन ट्रेन से जाने वाले यात्रिओं को काफी परेशानी होती थी। कभी लाइन लंबी होने पर ट्रेन छूट जाता तो कभी लोग कभी आपस में झगड़ पड़ते थे।
साथ ही ए श्रेणी के स्टेशनों पर भी टिकट वेडिंग मशीन लगेगी। इसके लिए 1.52 करोड़ रूपये की लागत से 80 मशीन लगाए जाने हैं। पहले चरण में दानापुर रेल मंडल के पटना जंकशन पर तीन ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगेंगे। शुरुआत में मशीन के पास एक कर्मचारी को रखा जायेगा जो यात्रियों को खुद से टिकट लेने में सहायता करेंगे।